
फतेहपुर । थाना क्षेत्र के ग्राम कापिल में प्राइमरी विद्यालय सेकंड के बगल में पड़ी हुई जी एस की जमीन पर जो विद्यालय के खेलकूद का मैदान है ।
उसमें गांव के कुछ दबंग लोग बाजबरिया घूर गड्ढे बनाकर कूड़ा करकट जमा करते हैं जिससे बच्चों को संक्रमण बीमारी फैलने का डर हमेशा बना रहता है । इस विषय में गांव के ही देवनारायण ने बताया कि गांव के कुछ लोग स्कूल के पास ग्राम समाज की भूमि जो स्कूल के खेल कूद का मैदान है तो उसमें मना करने के बावजूद भी कूड़ा करकट जमा करते हैं और बताया कि जिसकी शिकायत डीएम फतेहपुर एसडीएम बिन्दकी से कई बार किया लेकिन अभी तक कोई भी सुनवाई नहीं हो सकी है ।
बीते शनिवार को तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देते हुए अधिकारियों से बताया कि प्राइमरी विद्यालय व्दितीय के आसपास कूड़ा करकट गांव के कुछ दबंग लोग जमा करते हैं जिससे बच्चों को संक्रमण बीमारी फैलने का अंदेशा हरदम बना रहता है ।