
फतेहपुर । बाल संरक्षण समिति विकासखंड देवमई की त्रैमासिक बैठक पूर्व क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।
बैठक में प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा करते हुए सीडीपीओ अर्जुन सिंह ने बताया कि ग्राम स्तर पर गठित बाल संरक्षण समिति की बैठक प्रति माह ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में अनिवार्य रूप से कराई जाए । जिन बच्चों के माता-पिता में से कोई एक या दोनों की मृत्यु 01 मार्च 2020 के बाद हुई हो ऐसे बच्चों को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत आर्थिक सहयोग प्रदान किए जाने हेतु लोगों को जागरूक करते हुए आवेदन कराए जाएं । कोरोना कॉल में अनाथ हुए बच्चों को आर्थिक मदद दिलाने के लिए भी जागरूक किया जाए व आवेदन कराए जाएं ।
उन्होंने कहा कि बाल विवाह,बाल श्रम जैसी घटनाओं को रोकने का प्रयास करें और बाल संरक्षण समिति के सदस्य तत्काल टोल फ्री नंबर 1098 व नजदीकी थाने में तत्काल सूचना दें ।
आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों आशा बहू,अध्यापकों एवं ग्राम प्रधानों का एक दिवसी संवेदीकरण कार्यशाला संबंधित विभाग एक सप्ताह के अंदर संपन्न कराएं ।
इस दौरान बैठक में बाल विकास विभाग के सभी कर्मचारी ,अधिकारी, ग्राम प्रधान व बाल संरक्षण समिति के सदस्य मौजूद रहे ।