
फतेहपुर । अब 60 साल से अधिक उम्र वाले गरीब असहाय ,भरण पोषण में असमर्थ थर्ड जेंडर के लोग भी वृद्धाश्रम में रह सकेंगे ।
यह जानकारी देते हुए,
जिला समाज कल्याण अधिकारी फतेहपुर अवनीश कुमार यादव ने बताया कि वृद्धाश्रमों में निवासरत वृद्धजनों के लिये जो मानकों एवं मापदण्डों के अनुसार किन्नर समुदाय के 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के ऐसे असहाय, गरीब,अशक्त,बेसहारा व अन्य सामाजिक कारणों से पीड़ित एवं जिनके परिजन भरण-पोषण करने में असमर्थ है तथा ऐसे वरिष्ठ ट्रांसजेण्डर,जो वृद्धाश्रम में रहने के स्वयं इच्छुक है, को वृद्धाश्रमों में प्रवेशित/आवासित किये जाने की अनुमति की गयी है । ग्राम पंचायत मवइया में संचालित विभागीय सहायत प्राप्त वृद्वाश्रम में 60 वर्ष या अधिक के गरीब बेसहारा अशक्त व अन्य सामाजिक से पीड़ित व्यक्तियों का निःशुल्क आवास योजन एवं चिकित्सा आदि की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है ।