
कानपुर । सरसौल नेहरू युवा केन्द्र कानपुर नगर नमामि गंगे (युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक राधा मोहन तिवारी के द्वारा आज ऊषा पापुलर इंटर कालेज बौसर में योग दिवस पर योगा कराया गया ।
विश्व योग दिवस के मौके पर युवाओ ने योग किया मुख्य अतिथि के रूप में आये भाजापा जिला मंत्री विनय मिश्रा ने युवाओ को सम्बोधित करते हुए बताया कि हमारे जीवन मे योग की बहुत ही महतता है । योग करने से हमारा शरीर निरोगी रहता हम सब से यही अपील करते है कि आप सभी नियमित योग अवश्य करे ।
वही भाजापा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रानू शुक्ला ने युवाओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज योग पूरे विश्व मे मनाया जा रहा है । हम आप सबसे यही कहेंगे कि उत्तम स्वास्थ्य के लिए हमे दैनिक योग करना चाहिए ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला मंत्री भाजापा विनय मिश्रा,जिला उपाध्यक्ष भाजापा युवा मोर्चा रानू शुक्ला,सरसौल युवा मंडल अध्यक्ष रामशंकर तिवारी,राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक राधा मोहन तिवारी विकास खण्ड सरसौल,योग प्रशिक्षक राजेश त्रिपाठी ,प्रधानाचार्य वी पी विद्यार्थी, रुद्रराम, हिमांशी,शिवानी निखिल, संस्कार,अक्षय अविनाश आदि युवा उपस्थित रहे ।