
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें फ़ोन कर पश्चिम बंगाल में क़ानून-व्यवस्था को लेकर चिंता जताई है ।
PM called & expressed his serious anguish & concern at alarmingly worrisome law & order situation. I share grave concerns, given that violence vandalism, arson, loot & killings continue unabated. Concerned must act in overdrive to restore order: West Bengal Governor
(File photo) pic.twitter.com/OdD91JeaJO
— ANI (@ANI) May 4, 2021
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार राज्यपाल ने एक बयान जारी कर कहा है, “प्रधानमंत्री ने मुझे फ़ोन किया और राज्य में ख़तरनाक ढंग से चिंताजनक क़ानून-व्यवस्था पर अपनी गंभीर पीड़ा और चिंता जताई । मैं भी अपनी चिंता ज़ाहिर करता हूं क्योंकि हिंसा, तोड़-फोड़, आगज़नी, लूट और हत्याएं बिना रोक टोक के जारी हैं । राज्य में हालात सुधारने के लिए क़दम उठाए जाने चाहिए ।”
पश्चिम बंगाल में चुनाव नतीजे आने के बाद कई जगह से हिंसा की ख़बरें आईं हैं । कई बीजेपी के नेताओं पर हमले, बीजेपी के दफ़्तर में आगज़नी की ख़बरें आईं हैं और बीजेपी इसके लिए तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता को ज़िम्मेदार ठहरा रही है ।