
फ़िल्म स्टार कंगना रनौत ने अपने ट्विटर अकाउंट सस्पेंड किए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ऐसा करके ट्विटर ने उनकी ही बात की पुष्टि कर दी है ।
कंगना की टीम ने एक बयान जारी कर कहा, “ट्विटर ने मेरे ही पक्ष को साबित कर दिया है कि वो अमेरिकी हैं और एक गोरा व्यक्ति जन्म से ही अपना अधिकार समझता है कि वो बाउन व्यक्ति को अपना ग़ुलाम बनाए । वो आपको बताना चाहते हैं कि आप क्या सोचें, बोलें या करें । लेकिन सौभाग्य से मेरे पास सिनेमा समेत बहुत सारे प्लेटफ़ॉर्म हैं जिसका इस्तेमाल मैं अपनी आवाज़ उठाने के लिए कर सकती हूं । लेकिन मेरा दिल इस देश के उन लोगों के बारे में दुखी है जिनको यातनाएं दी गईं हैं, जिन्हें ग़ुलाम बनाया गया है और जिन्हें हज़ारों वर्षों से दबाकर रखा गया है और अभी भी जिनके दुखों का कोई अंत नहीं है ।”