
फतेहपुर । उत्तर प्रदेश सरकार व प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय के मिशन रोजगार संकल्प को साकार करते हुए जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थियों एवं कुशल श्रमिकों हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय फतेहपुर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फतेहपुर व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान,बिन्दकी फतेहपुर के संयुक्त तत्वावधान में आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फतेहपुर परिसर में रोजगार मेला व कॅरियर काउन्सिलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
रोजगार मेला में लगभग 600 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया । जिसमें प्रदेश स्तर की लिंकमैन पावर सोल्यू० मोहाली पंजाब द्वारा 96 एलीमेन्टज कन्सलटेन्ट प्रा० लि० द्वारा 10, बायोटेक,कानपुर द्वारा 06 शिवशक्ति बायोटेक कानपुर द्वारा 06 इस प्रकार कुल 110 योग्य अभ्यर्थियों को चयनित कर सेवायोजित किया गया । जिसमें कम्पनियों द्वारा 8500 से 18000 रुपये तक प्रतिमाह वेतन पर चयन सम्बन्धी कार्यवाही की गयी । कार्यक्रम डॉ० नरेश कुमार प्रधानाचार्य आईटी,जिला सेवायोजन अधिकारी,प्रभारी रोजगार मेला जिला सेवायोजन कार्यालय फतेहपुर श्री शशॉक पान्डेय,श्री रोहित मिश्रा, टी० सी० पी० ओ०,श्री अमित मिश्रा,अप्रेंटिस प्रभारी श्री संजीव शुक्ला, श्री प्रेम प्रकाश एवं श्री आर० बी० वर्मा के दिशा निर्देशन में साक्षात्कार का आयोजन कर चयन प्रक्रिया सम्पन्न हुई ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बिन्दकी फतेहपुर के समस्त स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।