
फतेहपुर । विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने के लिए जनपद स्तरीय अंतर्विभागीय समन्वय समिति की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी श्री सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
बैठक में मुख्य अधिकारी ने कहा कि मानव जीवन अनमोल है ,के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की जरूरत है, सजगता बढ़ाने के लिए सभी नागरिकों को जागरूक किया जाय । जिससे कि जानकारी होने पर काफी हद तक बीमारियों से बचा जा सके । विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 जुलाई से 31 जुलाई 2022 तक और दस्तक अभियान 16 जुलाई से 31 जुलाई 2022 तक संचालित किया जायेगा । चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, आई0सी0डी0एस0, ग्राम्य विकास एवं पंचायत राज विभाग,नगर निगम/शहरी विकास, कृषि विभाग ,पशु पालन विभाग, दिव्यांग कल्याण विभाग, स्वच्छ भारत मिशन,संस्कृति विभाग,चिकित्सा शिक्षा विभाग अपनी-अपनी कार्य योजना बनाकर आपस मे समन्वय बनाकर अपने-अपने पैरामीटर्स को पूरा कराये । झाड़ियों के कटान,नालियों के सफाई,जल भराव न होने दे । तालाबो की साफ-सफाई आदि कार्य खण्ड विकास अधिकारी ग्राम प्रधानों से सामंजस्य बनाते हुए कराये । संचारी रोग को दृष्टिगत रखते हुए साफ-सफाई,सेनीटाइजेशन,फागिंग,जल भराव,उथले हैंड पंपों का चिह्नित करा कर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाय तथा विशेष अभियान चलाकर जन जागरूकता फैलायी जाय । इसके अलावा खुली नालियों को ढकनें की व्यवस्था एवं नालियों की साफ -सफाई के बारे में आशा,एनम के माध्यम से जन स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के साथ ही इस अभियान के दौरान उपलब्ध करायी गई दवाओं का शत प्रतिशत वितरण कराना सुनिश्चित करे ।
उन्होंने कहा कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी अपने अधीनस्थ इस अभियान से जुड़े हुए है उनके कार्यों का प्रतिदिन सत्यापन किया जाए । जिससे कि शासन की मंशा के अनुरूप दस्तक/संचारी रोग अभियान को शत प्रतिशत धरातल पर उतारा जा सके ।
उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी ग्राम प्रधानों एवं ईओ से समन्वय बनाकर साफ सफाई,दवा का छिड़काव,नालियों,नालो ,तालाबो की साफ सफाई आदि कार्य चरणबद्ग तरीके से समय से पूरा किया जाए ।
उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानो को भी अभियानों में हर हाल में सम्मिलित करे । मलेरिया,कोविड-19 आदि के बारे में जागरूक कराये,आवश्यकता अनुसार चिकित्सीय परामर्श भी दे ।
समीक्षा बैठक में पिछले विशेष संचारी अभियान कराये गये कार्यो की समीक्षा किया । उन्होंने कहा कि पिछले अभियान में कमियां पायी गयी उन पैरामीटर्स को सुधारने के निर्देश दिये । जन स्वास्थ्य सेवाओ में लापरवाही कतई बर्दास्त नही की जाएगी ।
बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायाकि श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 राजेन्द्र कुमार सिंह,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी,जिला कार्यक्रम अधिकारी,खण्ड विकास अधिकारीगण,सीएमएस महिला/पुरुष सहित एमओवाईसी उपस्थित रहे ।