
भारत के विदेश मंत्री ने ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल के साथ मुलाकात की ।
विदेश मंत्री ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी ।
A fruitful meeting this morning with Home Secretary @pritipatel. Signed the Migration and Mobility Partnership Agreement that would facilitate legal travel and encourage talent flows. The living bridge between India and U.K. will get stronger as a result. pic.twitter.com/vs8gdZtRAe
— Dr. S. Jaishankar (Modi Ka Parivar) (@DrSJaishankar) May 4, 2021
उन्होंने ट्वीट किया है, “आज सुबह गृहमंत्री के साथ एक सार्थक बैठक हुई ।
माइग्रेशन और गतिशील भागीदारी के समझौते पर हस्ताक्षर किये । इससे वैध यात्रा और सुविधाजनक हो सकेगी साथ ही प्रतिभा को भी प्रोत्साहन मिलेगा ।
भारत और ब्रिटेन के बीच जो संबंध हैं वो इस समझौते से और मज़बूत होंगे ।”