
बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर हिंसा करने और बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या करने का आरोप लगाया है ।
पार्टी ने इसके विरोध में 5 मई को देशव्यापी धरने का एलान किया है । इस बीच पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिन के लिए बंगाल दौरे पर हैं ।
पश्चिम बंगाल चुनाव नतीजों के बाद जो घटनाएं देखने और सुनने को मिली हैं वो हमें हतप्रभ करती हैं, चिंता में डालती हैं।
ऐसी घटनाएं भारत विभाजन के समय मैंने सुनी थी, लेकिन आजाद भारत में चुनाव नतीजों के बाद इतनी असहिष्णुता हमने आज तक नहीं देखी।
– श्री @JPNadda pic.twitter.com/ZJFoC4Rznv
— BJP (@BJP4India) May 4, 2021
पश्चिम बंगाल पहुंचे जेपी नड्डा ने पत्रकारों से कहा- “पश्चिम बंगाल चुनाव नतीजों के बाद जो घटनाएं देखने और सुनने को मिली हैं वो हमें हतप्रभ करती हैं,चिंता में डालती हैं । ऐसी घटनाएं भारत विभाजन के समय मैंने सुनी थी,लेकिन आज़ाद भारत में चुनाव नतीजों के बाद इतनी असहिष्णुता हमने आज तक नहीं देखी ।”
Visiting the victim families of BJP karyakartas who were affected in post election violence perpetrated by TMC in Beliaghata, West Bengal. https://t.co/prQWyduhCx
— Jagat Prakash Nadda (Modi Ka Parivar) (@JPNadda) May 4, 2021
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी इस हिंसा पर गहरी चिंता जताते हुए राज्य सरकार से इस मामले पर रिपोर्ट माँगी है । राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी अपने एक ट्वीट में चिंता जताते हुए पुलिस प्रशासन से इस पर अंकुश लगाने को कहा है ।
Visiting the victim families of BJP karyakartas who were affected in post election violence perpetrated by TMC in Pratapnagar, Sonarpur, West Bengal. https://t.co/qSXgOmPSo5
— Jagat Prakash Nadda (Modi Ka Parivar) (@JPNadda) May 4, 2021
जेपी नड्डा आज पश्चिम बंगाल के प्रतापनगर सोनारपुर और बेलियाघाटा पहुंचे और पीड़ितों से मुलाक़ात की ।
Met victim families of our Karyakartas who were targeted by the TMC post election in Gopalpur, West Bengal. In independent India, this much intolerance is unprecedented till date. I want to assure our Karyakartas of West Bengal that crores of BJP workers are with them. pic.twitter.com/wim2OwxzVQ
— Jagat Prakash Nadda (Modi Ka Parivar) (@JPNadda) May 4, 2021