
फतेहपुर । अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज थाना असोथर पुलिस ने गांजा व असलहा के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया ।
असोथर थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार यादव ने बताया कि मुखविर की सूचना पर घेरा बंदी कर थाना पुलिस ने अभियुक्त मो. आजाद पुत्र तोहिद आलम निवासी वार्ड 8 बोचागाडी चंदुआर कुट्टी गोला पूर्णिया बिहार को एक किलो गांजा व एक देशी 315 बोर तमंचा के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया गया है ।