
बिन्दकी/फतेहपुर । भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के जिलाध्यक्ष अशोक उत्तम एडवोकेट के नेतृत्व में अग्नि पथ के खिलाफ राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी अवधेश कुमार निगम को देकर निरस्त करने की मांग किया ।
ज्ञापन में अध्यक्ष अशोक उत्तम ने अग्निपथ को नौजवानों के लिए लाभकारी नहीं है ।

इसी मौके पर जिलाधिकारी को भी सम्बोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी अवधेश कुमार निगम को देकर स्थानीय समस्याओं के निराकरण कराए जाने की मांग किया । ज्ञापन देने के पूर्व किसान यूनियन टिकैत गुट के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जोर दार प्रदर्शन कर नारे बाजी भी किया ।
जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे को दिए गए ज्ञापन में एनएच-2 कल्यानपुर के पास हाइवे में अण्डरपास बनाए जाने ,बिन्दकी ललौली मार्ग जो गढ्ढों में तब्दील हो गया उसे बनाए जाने,बिन्दकी बाईपास का शीघ्र निर्माण कराए जाने,रोडवेज बस स्टैंड का जीर्णोद्धार कराए जाने,खजुहा पानी की टंकी से सेलावन गांव की पानी सप्लाई बहाल कराने, किसानों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराने,तहसील में पड़े वरासत के मामलों का शीघ्र निस्तारण कराए जाने की मांग की ।
प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से भाकियू टिकैत के जिलाध्यक्ष अशोक उत्तम एडवोकेट,नवल पटेल,दिनेश शुक्ल ,कप्तान यादव,ज्ञानेंद्र पटेल,अजीत उत्तम,हीरा लाल प्रजापति, रोहित पटेल, अतुल, राहुल उमराव,जय सिंह, ममता गुप्ता, सावित्री,रेखा देवी,रानी देवी, राकेश व रमाशंकर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।