
बिन्दकी/फतेहपुर । चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल बिन्दकी के स्पोर्ट्स क्रीड़ा अकादमी के बच्चों ने गोल्ड मेडल जीत कर विद्यालय का नाम रोशन किया ।
चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल बिन्दकी के बच्चों ने स्पोर्ट्स क्रीड़ा अकादमी के 4वां नेशनल फेडसन कप प्रतियोगिता में भाग लिया । यह प्रतियोगिता 17 जून से 19 जून गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार उत्तराखंड में आयोजित की गई थी । जिसमें चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल बिन्दकी के बच्चों ने भाग लिया था । प्रतियोगिता की विभिन्न स्पर्धाओं में हिस्सा लिया और मेडल जीते । जिसमें रणविजय ने गोल्ड मेडल जीता । कबड्डी प्रतियोगिता में वेदांत गुप्ता व रितिक सोनी ने कांस्य पदक प्राप्त किया ।
इस मौके पर कोच सूर्यांश गुप्ता मौजूद रह कर बच्चों का उत्साह वर्धन कर मार्गदर्शन किया । चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल बिन्दकी में आयोजित एक कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य नितिन त्रिपाठी विद्यालय के प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव,निर्देशिका प्राची श्रीवास्तव ने प्रतियोगिता में मेडल जीतने वाले बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया ।