
बकेवर/फतेहपुर । पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन पर अवैध रूप से अपमिश्रित देशी शराब के निष्कर्षण व बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत उपपुलिस अधीक्षक बिन्दकी परशुराम त्रिपाठी के कुशल निर्देशन आज मुखबिर की सूचना पर बकेवर पुलिस व आबकारी टीम की संयुक्त छापामारी में थाना क्षेत्र के ग्राम बिजौली कंजरनडेरा से 225 लीटर देसी शराब,8 प्लास्टिक के कंटेनरों में 6:50 कुंतल लहन बरामद 6 लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया ।
थाना प्रभारी निरीक्षक बकेवर गिरेंद्र पाल सिंह व आबकारी निरीक्षक राजीव माथुर में संयुक्त रूप से बताया कि आज मुखबिर की सूचना के आधार पर बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम बिजौली कंजरनडेरा में भारी पुलिस के साथ दबिश देकर 225 लीटर देसी शराब 08 प्लास्टिक कंटेनरो में 6.50 कुंतल लहन बरामद किया गया । बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया । पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है ।
बिजौली कंजरनडेरा में छापामारी करने वाली टीम ने बकेवर थाना प्रभारी निरीक्षक गिरेंद्र पाल सिंह,आबकारी निरीक्षक राजीव माथुर,देवमई चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सुमित देव पांडेय,हेड कांस्टेबल विशंभर नाथ,चंद्रसेन यादव,कांस्टेबल रावत सिंह,अंशुल चौधरी,विवेक यादव,मनोज सिंह,राहुल यादव,मो. अवैश,अजय कुमार तिवारी,महावीर,राजकर्मा पांडेय ,महिला कांस्टेबल पार्वती,दीक्षा यादव,अजादार हुसैन,सूर्यभान, लक्ष्मीकांत शामिल रहे ।