
फतेहपुर । भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष 2021-22 में जनपद फतेहपुर की चतुर्थ त्रैमास की जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं वित्तीय वर्ष 2022-23 के प्रथम त्रैमाष की जिला सलाहकार समिति द्वारा विभिन्न शासकीय ऋण योजनाओं के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में अब तक प्राप्त की गयी प्रगति की समीक्षा की बैठक मुख्य विकास अधिकारी फतेहपुर सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में और भारतीय रिज़र्व बैंक लखनऊ से विशेष रूप से आये हुए सहायक महा प्रबंधक श्री भीम चौधरी जी की उपस्थिति में विकास भवन स्थित सभागार में आयोजित हुई ।
बैठक का प्रारम्भ करते हुए अग्रणी जिला प्रबंधक वी.डी.मिश्रा ने बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 में जनपद का ऋण – जमानुपात 45 प्रतिशत रहा और वार्षिक योजना के तहत 89 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति जनपद फतेहपुर के बैंकों द्वारा की गई ।
मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न रोजगार परक योजनाओं यथा पी.एम.ई.जी.पी., एम.वाई.एस.वाई.,ओ.डी. ओ.पी.,एम.एम.जी.आर.वाई आदि की समीक्षा करते हुए बैंकों को बैंक स्तर पर लंबित आवेदंनो के शीघ्र निस्तारण का निर्देश देते हुए सब्सिडी क्लेम यथाशीघ्र करने को कहा ।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विभिन सामाजिक योजनाओं जैसे वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन आदि के लाभार्थियों के खाताधारकों के खातों से एस.एम.एस. सुविधा के नाम पर बैंकों द्वारा ली जा रही राशि को वापस करवाने और भविष्य में उन खातों से इस सेवा के नाम पर कटौती ना होने देने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को अपेक्षित विवरण अग्रणी बैंक कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ।
बैठक में मुख्य रूप से उपायुक्त,जिला उद्योग एवं उद्यमिता विकास केंद्र अंजनीष कुमार सिंह,मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एस.एन. तिवारी,उप निदेशक कृषि राम मिलन सिंह परिहार, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी,जिला समाज कल्याण अधिकारी तथा अन्य विभागों के अधिकारी और सभी बैंकों के जिला समन्वयक उपस्थित रहे ।