
फतेहपुर । तहसील बिन्दकी के बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हारन पुरवा मजरे अकबराबाद में अपने ननिहाल में रहने वाले एक युवक ने शादीशुदा होने के बाद दूसरी शादी रचाकर हिंदू विवाह अधिनियम को तार-तार कर दिया ।
इस आशय का एक प्रार्थना पत्र दूसरी पत्नी के पिता ग्राम तिवारीपुर निवासी मेवालाल पुत्र राम चरन ने थाना बकेवर प्रभारी निरीक्षक गिरेंद्र पाल सिंह को देकर बताया कि उसने अपनी पुत्री उर्मिला की शादी अपने ननिहाल कुम्हारन पुरवा मजरे अकबराबाद में रह रहे रवि गौतम पुत्र किशोरी लाल गौतम के साथ उसके मामा राजेंद्र उर्फ ननकऊ के घर से हिंदू रीति-रिवाज से गत 10 जून 2022 को किया था । उर्मिला शादी के बाद बिदा होकर रवि गौतम के ननिहाल चली गई ।एक सप्ताह नहीं बीता 17 जून 2022 को ज्योति नाम की एक लड़की का फोन आया कि रवि ने उसके साथ गत 12 जनवरी 2018 को शादी की थी उससे एक बच्चा भी है ।
रवि गौतम व उसके ननिहाल वालों ने उसे धोखाधड़ी कर तुम्हारी बेटी से दूसरी शादी कर ली है । ज्योति द्वारा फोन पर बताए गए पर जब उसने मामले की तहकीकात किया और रवि गौतम की पहली पत्नी ज्योति से कानपुर जाकर मिला तो उसने शादी के दस्तावेज व बच्चे के जन्म से सम्बन्धित अस्पताल के दस्तावेज दिखाए ।
रवि गौतम के इस कृत्य से उसकी बेटी उर्मिला का जीवन बर्बादी के कगार पर आकर खड़ा हो गया है । मेवा लाल ने रवि गौतम पर गम्भीर हादसा करने की भी धमकी दी है । मेवालाल ने धोखाधड़ी कर के पहली पत्नी के होते हुए उसकी बेटी उर्मिला से शादी रचाने वाले रवि गौतम व उसके परिजनों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है ।