
फतेहपुर । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए चल रहे चौथे चरण में 100 दिवसीय विशेष अभियान अप्रैल के द्वितीय माह से प्रारंभ किया गया है । इसी कड़ी में 16 से 30 जून तक की गतिविधियों के अंतर्गत आज प्राथमिक विद्यालय मुरारपुर में बच्चियों से चित्रकला प्रतियोगिता कराई गई ।
इस चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और मिशन शक्ति पर आधारित अपने विचार चित्रों के माध्यम से व्यक्त किए । इसी क्रम में विद्यालय की दीवार को ख्याति प्राप्त महिलाओं को समर्पित करते हुए महिलाओं के संघर्ष की कहानियां चित्र आदि प्रदर्शित किए जाने हैं ।
ज्ञात हो कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विद्यालयों में अभिभावकों को आमंत्रित कर योग के सत्र भी संचालित किए गए थे और उनसे योग के महत्व पर चर्चा भी की गई थी ।
प्रधानाध्यापिका गीता यादव ने बताया कि वे विद्यालय एवं गांव में मिशन शक्ति का भरपूर प्रचार प्रसार कर रही हैं । ताकि महिलाएं अपने अधिकारों को जान सकें । बेटियों की महत्ता को पहचान सके । इस कार्य में उन्हें विद्यालय की मीना मंच का भरपूर समर्थन भी मिल रहा है । साथ ही विद्यालय का नया नवाचार पावर ग्रुप भी इस मुहिम में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभा रहा है ।
आज का कार्यक्रम सुगमकर्ता आराधना के द्वारा संपादित कराया गया । जिसमें विद्यालय की सहायक अध्यापिका दीक्षा पटेल ने भी सहयोग दिया ।