
फतेहपुर । भूमि संरक्षण अधिकारी राष्ट्रीय जलागम फतेहपुर आर०पी० कुशवाहा ने बताया कि जनपद के किसानों को केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत (पर ड्राप मोर क्रॉप घटक) के अन्तर्गत वर्षा जल संचयन व कृषकों की आय दुगनी करने के उद्देश्य से संचालित खेत तालाब योजना बुन्देलखण्ड की तर्ज पर फतेहपुर जनपद में कुल 31 खेत तालाबों का लक्ष्य शासन द्वारा दिया गया है । खेत तालाब योजनान्तर्गत जो कृषक अपने खेत में मशीन द्वारा तालाब खोदेंगे उन कृषकों को कुल लागत का 50 प्रतिशत अनुदान देय होगा । किसान भाई upagriculture.com पोर्टल पर जाकर प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर आनलाइन बुकिंग कर सकते हैं । लघु तालाब 22 मीox20मी०x3 मी० के आकार का होगा । जिसकी कुल लागत 105000 (एक लाख पांच हजार रू०) होगी । जिस पर सरकार द्वारा 50 प्रतिशत 52500 (बावन हजार पांच सौ रू० मात्र) अनुदान देय होगा और मध्यम 35मी०x30मी०x3मी० के आकार का होगा । जिसकी कुल लागत 228400 (दो लाख अठ्ठाइस हजार चार सौ रू० मात्र) है । जिस पर सरकार द्वारा 50 प्रतिशत 114200 (एक लाख चौदह हजार दो सौ रू० मात्र) अनुदान देय होगा ।
कृषक भाई उपरोक्त आकार का तालाब खोदकर मछली पालन ,सिंघाडा उत्पादन,मोती उत्पादन एवं वर्षा जल संचयन व फसल सिंचाई कर अपनी आमदनी दुगनी कर सकते हैं ।
खेत तालाब के लाभार्थियों को उद्यान विभाग की तरफ से 90 प्रतिशत अनुदान पर सिप्रंकलर सेट की स्थापना प्राथमिकता के आधार पर की जायेगी ।
खेत तालाब खुदवाने के इच्छुक कृषक आनलाइल बुकिंग कर सम्बन्धित अभिलेख अपना आवेदन पत्र भूमि संरक्षण अधिकारी (कृषि विभाग) के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में दे सकते हैं ।