
फतेहपुर । व्यापारियों की सहजता व सरलता के लिए उद्योग व्यापार मण्डल ने खाद्य सुरक्षा लाइसेन्स शिविर का आयोजन लखनऊ बाईपास चौराहे पर किया गया । शिविर में स्थानीय 127 व्यापारियों ने पंजीयन कराया ।
उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने व्यापारियों के रजिट्रेशन कराते कहा सूक्ष्म व्यापार करने वाले व्यापारियों को शासन की नीति की जानकारी न होने की वजह से अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जिसको सरल सहज बनाते उद्योग व्यापार मण्डल व खाद्य सुरक्षा विभाग ने संयुक्त रूप से शिविर का आयोजन कर के व्यापारियों को लाभान्वित किया ।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सीo एलo यादव ने व्यापार मण्डल की प्रशंसा करते कहा शिविर में व्यापारी मात्र आधार कार्ड फोटो व मोबाइल नंबर द्वारा सरलता से रजिस्ट्रेशन अप्लाई कर सकता है । साथ ही व्यापार मण्डल को लाइसेन्स हेतु आवेदन दे सकता है ।
शिविर में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सी एल यादव,खाद्य सुरक्षा अधिकारी एम के यादव,रवि शेखर कुशवाहा,व्यापार मण्डल से संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा,उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव,श्रवण कुमार दीक्षित,नगर अध्यक्ष मनोज साहू,वार्ड अध्यक्ष मोo इमरान,उपाध्यक्ष मोo असलम राशिद बाबा व नागेन्द्र सिंह सहित अनेक स्थानीय व्यापारीगण उपस्थित रहे ।
जो व्यापारी खाद्य लाइसेन्स बनवाना चाहते हो खाद्य विभाग व व्यापार मण्डल से सम्पर्क कर सकते है ।