
कानपुर । महाराजपुर थाना परिसर में समाधान दिवस आयोजित किया गया । आज शनिवार को एडिशनल एसपी कानपुर आउटर और नरवल उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में महाराजपुर थाना परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया । एडिशनल एसपी आउटर आदित्य शुक्ल और उपजिलाधिकारी आयुष चौधरी ने थाना समाधान दिवस में आए फरियादियों की समस्याएं सुनकर जल्द से जल्द निस्तारण संबंधित अधिकारियों को दिया । राजस्व से सम्बंधित शिकायतों को लेकर एडीशनल एसपी आदित्य शुक्ला ने राजस्व के सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया कि जल्द से जल्द विवादित मामलों का निस्तारण किया जाए ।
तहसील समाधान दिवस हो या थाना समाधान दिवस फरियादी को बार-बार चक्कर न काटना पड़े । फरियादियों की शिकायत पर मौके पर सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को जाकर जांच करके कार्रवाई करें ।
आपको बताते चलें कि जानकारी के अनुसार थाना समाधान दिवस में आज कुल 20 शिकायतें आई । जिसमें सभी शिकायतें राजस्व से सम्बंधित रहीं ।
इस मौके पर एडिशनल एसपी कानपुर आउटर आदित्य शुक्ला उप जिलाधिकारी नरवल आयुष चौधरी क्षेत्राधिकारी सदर संग्राम सिंह,सतीश सिंह राठौर थानाध्यक्ष महाराजपुर,पवन तिवारी चौकी इंचार्ज सरसौल,चन्द्र कांत मिश्रा चौकी इंचार्ज पुरवामीर ,मनोज कुमार चौकी इंचार्ज सुनहैला,तहसीलदार,नायब तहसील दार,कानूनगो,लेखपाल सहित समस्त अधिकारी उपस्थित रहे ।