
कानपुर । दयानंद दनकू परागा ज्ञान उदय पीजी महाविद्यालय के डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा “सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जागरूकता अभियान” के तहत रैली का आयोजन कर आम जनमानस को जागरूक करते हुए यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया ।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नर्वल द्वारा निर्देशित कार्यक्रम “सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता” के अंतर्गत दयानंद दनकू परागा ज्ञान उदय पीजी महाविद्यालय मुरलीपुर,घाटमपुर कानपुर नगर के डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा रैली निकाल कर जनमानस को यातायात के नियम बता कर उनका पालन करने के लिए जागरूक किया गया । प्रशिक्षुओं द्वारा विभिन्न श्लोगन लिखे चार्ट बना कर लोगों का ध्यानाकषर्ण किया गया ।
बिना हेलमेट लगाए दोपहिया वाहन चालकों को रोककर हेलमेट पहनने,दोपहिया वाहन में तीन सवारी न बैठने,शराब पीकर वाहन न चलाने,तेज गति में वाहन न चलाने आदि के लिए प्रेरित किया गया ।
यातायात जागरूकता रैली महाविद्यालय परिसर से निकल कर मुरलीपुर,पतारी,रार आदि गांवों में गयी । रैली को एनसीसी के एनओ डॉ० सत्यप्रकाश गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
इस मौके पर विनीत शुक्ला अंकित बाजपेयी,अनुराग त्रिपाठी, रामगणेश,अमर सिंह,सुरेश सचान सहित समस्त महाविद्यालय स्टाफ एवं डीएलएड के प्रशिक्षु व बीएड के छात्र-छात्राएं,एन सीसी के कैडेट्स उपस्थित रहे ।