
कानपुर । सरसौल ब्लाक के ग्राम पंचायत बिपौसी के बगहा ग्राम में आवासीय ग्रामीण अभिलेख घरौनी ग्रामीणों को बांटी गई । जिससे कि गांव के लोगों को भी बैंकों में ऋण आदि की सुविधा हो जाएगी । अभी तक गांवो में घरों के कोई कागजात नही होते थे । जिससे बैंकों से मकान बनवाने के लिए कर्ज नहीं मिल पाता था । घरौनी मिलने के बाद ग्रामीण भी मकान बनवाने के लिए बैंक से कर्ज ले सकेंगे अभी तक गांव के लोगों के पास घर के कोई कागज ना होने के कारण आपस मे ग्रामीण झगड़ते थे और किसका कौन सा घर है ।इसका कोई अभिलेख नही था सरकार ने ग्रामीणों को भूस्वामित्व योजना के तहत गांवो में ग्रामीण आवसीय अभिलेख घरौनी देकर ग्रामीणों के होने वाले विवाद को हमेशा के लिए खत्म कर दिया अब लोगो के पास घरों के भी कागजात उपलब्ध हो गए है ।
आज उपजिलाधिकारी नर्वल आयुष चौधरी ने बगहा गांव के गिरजाशंकर द्विवेदी, ब्रजेन्द्र,रम्मन पांडेय सहित 58 घरों की घरौनी का वितरण हुआ जिसमें उपजिलाधिकारी नर्वल आयुष चौधरी, नायब तहसीलदार वर्तिका श्रीवास्तव ,कानूनगो रुचि मिश्रा,पंचयात सचिव पुनीत मिश्रा,ग्राम प्रधान राहुल कुमार, लेखपाल वेद प्रकाश त्रिवेदी,अरुण प्रताप सिंह पंचायत सहायक रंजीत कुमार आदि मौजूद रहे ।