
लखनऊ । मुस्लिम वेल्फ़ेयर सोसायटी के तत्वावधान में आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों की लड़कियों की शादी पिछ्ले कई वर्षों से करायी जा रही है । जिसमें दुलहन को सारा सामान देकर रूख़्सत किया जाता ।
सोशल वेल्फ़ेयर एवं कल्चरल एक्टीवीज़ कमेटी की देखरेख में 17 जुलाई को 30वीं शादी करायी जायेगी जिसमें शहर के सम्मानित बुद्धिजीवी एवं धर्म गुरुओं के अतिरिक्त बहुत बड़ी तादाद में लोग शिरक़त कर दुल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देगे ।
सोशल वेल्फ़ेयर एवं कल्चरल एक्टीवीज़ कमेटी के चेयरमैन श्री ख़ालिद इस्लाम एवं सचिव श्री मुर्तज़ा अली ने बताया कि मुस्लिम वेल्फ़ेयर सोसायटी द्वारा मस्जिद में निकाह को आम करने के उद्देश्य से समय-समय पर जामा मस्जिद मुन्शी पुलिया इंदिरा नगर लखनऊ में ऐसा आयोजन किया जाता है । जिसमें आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों की लड़कियों की शादी का पूरा ख़र्च स्वंय उठाती है ।
मुस्लिम वेल्फ़ेयर सोसायटी द्वारा हर माह 50 माज़ूरों,विधवाओं एवं वृद्धों को पेंशन देकर मदद् के साथ-साथ चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में लोगों की सहायता करती है ।