
कानपुर । प्रादेशिक सेवायोजन कार्यालय जी टी रोड कानपुर में २० जुलाई 2022 को बृहद रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है ।
इच्छुक अभ्यर्थी जो रोजगार मेले में भाग लेना चाहते हैं । वह सेवायोजन विभाग के बेल पोर्टल sewaxojan.up.nic, in पर अपना पंजीयन कराकर १६ जुलाई से १९ जुलाई तक अपराह्न 3 बजे तक अपना सी०वी०/बायोडाटा तथा आनलाईन पंजीयन कार्ड की छाया प्रति के साथ कक्ष संख्या १३ में जमा कर 20 जुलाई को साक्षात्कार दे सकते है ।
यह जानकारी प्रादेशिक सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक (सेवा०) एस०पी० द्विवेदी ने दी है ।
श्री द्विवेदी ने बताया कि रोजगार मेले में ८०६ रिक्तियों हेतु १२ कम्पनियां प्रतिभाग करने आ रहीं हैं ।
उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में सायनर्जी कंसल्टेंट,ब्राइट फ्यूचर आरगैनिक हर्बल एण्ड आयुर्वेदिक प्रा०लि०,कैरियर ब्रिज स्किल साल्युशन,कल्याणी सोलर पावर,एस०बी०आई०लाइफ इंश्योरेंस,कानपुर जे०के० आटो मोबाइल एण्ड इलेक्ट्रॉनिक इंटर प्राइजेज,एल०आई०सी०,हिमालयन मैनपावर सर्विस, जी०फोर० एरच सिक्योर साल्यूशन इण्डिया प्रा०लि० दिल्ली,श्री राम लाइफ इंश्योरेंस कानपुर,श्रेया इंटरप्राइजेज,के०टी०एल० कानपुर में कम्पनियां मेले में प्रतिभाग करेंगी ।
श्री द्विवेदी ने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी जिनकी आयु १८ वर्ष से ६० वर्ष तक है तथा जिनकी शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल,इंटर,स्नातक,परास्नातक,आई०टी०आई०उत्तीण है । वह पुरुष व महिलाएं रु०. ९०००/- से रु० २२०००/- प्रतिमाह वेतनमान पर मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव,इंश्योरेंस एडवाइजर,सुपर वाइजर,सिक्योरिटी गार्ड,ब्रांच मैनेजर,सेल्स आफीसर रिक्रूटमेंट/ टेलीकालर आफीसर,फूड डिलीवरी व्याय/बाईक राइडर,सेल्स एक्जीक्यूटिव,मेकैनिक आदि पदों पर कार्य करने हेतु अपनी चुनी हुई कम्पनियों में साक्षात्कार दे सकते है ।