
कानपुर । आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी के नेतृत्व में श्री बृजेश पाठक उपमुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सर्किट हाउस में सौंपा ।
ज्ञापन में सरकारी कर्मचारी/शिक्षकों को पुरानी पेंशन बहाली, बीमा कवरेज एक करोड़ रुपये किए जाने, लकैशलेश इलाज के क्रियान्वयन,कोरोना महामारी में रोके गए सीसीए व डीए बहाल करने,जनवरी 2022 से 3 प्रतिशत बढ़ाए गए भत्ते को प्रदेश सरकार द्वारा जारी करने,नई भर्तियाँ करने,वेतन विसंगतियाँ दूर करने,फील्ड कर्मियों को मोटर साइकिल भत्ता दिए जाने,50 वर्ष के अधिक उम्र के कर्मचारियों की स्क्रीनिंग आदेश वापस लेने आदि समस्याओं को प्रमुखता से रखा गया ।
उपमुख्यमंत्री जी ने परिषद के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि कर्मचारियों शिक्षकों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण कराया जाएगा ।
ज्ञापन सौंपने में ए एन द्विवेदी,कोमल सिंह,रणधीर सिंह, मंजू रानी कुशवाहा,अजय द्विवेदी,प्रेम शुक्ला,धर्मेन्द्र अवस्थी आदि प्रमुख रूप से सम्मिलित हुये ।