
फतेहपुर । बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम शाहजहांपुर मझिलेगांव निवासी एक अधेड़ की टींन शेड में बिजली करेंट आ जाने से करेंट लगने से मौत हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम शाहजहांपुर मझिलेगांव निवासी रवि कुमार प्रजापति 47 वर्ष पुत्र भोलानाथ की करंट लगने से मौत हो गयी ।
मृतक के घर के आंगन में टीन शेड में पंखा लगा है बरसात होने के कारण करंट शेड में उतर आया था । रवि कुमार रात में लगभग 9 बजे जैसे ही टीन शेड को छुआ वह करंट की चपेट में आ गया । आनन-फानन परिजन उसे बिंदकी सीएससी ले गए,जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । मृतक की पत्नी लल्ली देवी उम्र 40 वर्ष पुत्र नितिन उम्र 17 वर्ष व विवाहित पुत्री आतिमा उम्र 24 वर्ष का रो-रो कर बुरा हाल है ।
थाना प्रभारी निरीक्षक गिरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।