
फतेहपुर । प्रतिभा खोज के आयोजन पर कल 25 जुलाई तक आवेदन किए जा सकते हैं ।
यह जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश शासन के पत्र के क्रम में जनपद फतेहपुर जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने अवगत कराया है कि आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जनपद में “संस्कृति प्रतिभा खोज” का आयोजन किया जाना है । जिसमें विभिन्न प्रदर्शनकारी कलाओं के संरक्षण एवं संवर्धन के कार्य प्रदर्शनकारी संस्कृति विधाओं यथा लोकगायन,लोकनृत्य, लोकवादन,आदिवासी नृत्य,आल्हा गायन,लोकनाट्य,रामलीला, रासलीला,भजन एवं कीर्तन आदि प्रतिभावान कलाकारों की खोज हेतु आवेदन पत्र मांगे गये है ।
जनपद फतेहपुर के उक्त विधाओं के कलाकारों को अवगत कराया कराया है कि कल 25 जुलाई 2022 तक आवेदन पत्र जिला सूचना कार्यलय फतेहपुर से लेने के उपरांत फार्म भरकर 26 जुलाई 2022 को सूचना कार्यालय फतेहपुर विकास भवन में सांय तक कमरा न0 117,107 में जमा कर दे । ताकि पार्टी का रिहर्सल उपरांत संस्कृति विभाग उ0प्र0 में पंजीकृत कराया जा सके ।