
फतेहपुर । देवमई विकास खंड के ग्राम जगदीशपुर बकेवर में उजाला फाउंडेशन कुलवंती हॉस्पिटल काकादेव कानपुर के सहयोग से लगाए गए नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही दवाओं का वितरण किया गया ।
ग्रामीणों ने स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण के साथ विशेष जांच जैसे ब्लड ग्रुप,सीबीसी,मधुमेह,जॉइंटपेन ,रक्तचाप के अलावा आंखों की भी जांचे करा कर दवा प्राप्त की । शिविर में डॉ० आर. के तिवारी ने कहा ज्यादातर लोगों की जीवन शैली अनियंत्रित होने के कारण एवं अंधाधुंध जंक ,फास्ट फूड का प्रयोग करने के कारण खून में कमी और ब्लड प्रेशर,जोड़ो व कमर दर्द बना रहता है ।
देवमई पीएचसी के टी.बी विशेषज्ञ अभिषेक कुमार ने ग्रामीणों टी.बी बीमारी के प्रकार,लक्षण,बचाव,पोषण व आहार के साथ-साथ इलाज के बारे में विस्तार रूप से जानकारी भी दी । इस बीमारी के प्रति ग्रामीणों में जागरूकता लाने के लिये ‘टीबी को जाने,टीबी से लड़े’ पुस्तिका का भी वितरण किया ।
इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रहलाद सिंह के उजाला सिग्नस कुलवंती अस्पताल के डॉक्टर आर. के तिवारी के साथ टीम में मनोज चौधरी पैरामेडिकल स्टाप में मोनी, अनामिका, पूजा व पीपीडी जाँच के लिए रूपेश आदि लोग मौजूद रहे ।