
रायपुर : देश में अभी भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है । ऐसे में अब भारत में मंकीपॉक्स का खतरा मंडरा रहा है । भारत सहित दुनिया भर में अब तक 16 हज़ार से ज्यादा मंकीपॉक्स के मरीज मिल चुके हैं । इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मंकीपॉक्स का एक संदिग्ध मरीज मिला है । जैसे ही मंकीपॉक्स के संदिग्ध मरीज की पहचान हुई तुरंत उसे आइसोलेट कर दिया गया है ।
बच्चे को किया गया आइसोलेट : रायपुर सीएमएचओ डॉ मीरा बघेल ने बताया कि ”
रायपुर के मेकाहारा में ओपीडी के दौरान 1 बच्चे में मंकीपॉक्स के लक्षण दिखाई दिए हैं । जिसके बाद बच्चे को तुरंत आइसोलेट कर दिया गया है । वहीं उसके सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है । जांच के बाद रिपोर्ट आने पर पता चलेगा कि बच्चे को मंकीपॉक्स है या नहीं ।”
क्या होता है मंकीपॉक्स : मंकीपॉक्स एक वायरस है,जो रोडेंट और प्राइमेंट जैसे जंगली जानवरों में पैदा होता है । इससे कभी-कभी इंसान भी संक्रमित हो जाता है । इस तरीके के ज्यादातर मामले मध्य और पश्चिम अफ्रीका में देखे गए हैं । इस बीमारी की पहचान सबसे पहले वैज्ञानिक ने 1958 में की थी । जब शोध करने वाले बंदरों में चेचक जैसी बीमारी के प्रकोप हुए थे । इसलिए इसे मंकीपॉक्स कहा जाता है ।
कैसे फैलता है मंकीपॉक्स : मंकीपॉक्स किसी भी व्यक्ति के क्लोज कांटेक्ट में रहने पर ही इसके फैलने के चांसेस रहते हैं । लंबे समय तक अगर व्यक्ति किसी के क्लोज कांटेक्ट में है । तभी मंकीपॉक्स फैलने के चांसेस रहते हैं । इसके अलावा गले मिलना,खांसी,छींक से भी ये फैल सकता है । मंकीपॉक्स के सिम्टम्स वायरल इंफेक्शन वाले ही रहते हैं । बुखार आना,सिर दर्द,ठंड लगना और थकान जैसे आम लक्षण होते हैं ।