
फतेहपुर । जनपद के थाना असोथर पर आगामी त्यौहार मोहर्रम के दृष्टिगत ताजियादारों के साथ शांति व्यवस्था को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई ।
बैठक में थाना क्षेत्र के ग्राम जानिकपुर,सातोंपीत,कौंडर ,घन घौल,बेरूई,कस्बा असोथर और मनावा के ताजियादार उपस्थित रहे ।
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार यादव ने उपस्थित ताजियादारो से व्यक्तिगत व सामूहिक समस्याएं पूछी तथा सभी लोगों को निर्देशित किया गया कि सभी गांवों के ताजियादार नियमानुसार अनुमति प्राप्त करके ही ताजिया रखेंगे ।
थाना प्रभारी निरीक्षक को आस्वस्त किया कि सभी लोग शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार सकुशल संपन्न कराने के लिए अनुमति के अनुसार ही ताजिया रखेंगे और शांति व्यवस्था बनाए रखेंगे ।