
Monkeypox New Case In Delhi : मंकीपॉक्स वायरस एक मानव चेचक के समान एक दुर्लभ वायरल संक्रमण है । दिल्ली का मामला,पश्चिमी दिल्ली के पश्चिम विहार के एक 34 वर्षीय व्यक्ति में सामने आया है ।
Monkeypox को रोकने में चेचक का टीका 85 प्रतिशत प्रभावी साबित हुआ है ।
Monkeypox Cases In India : देश में मंकीपॉक्स के चौथे मामले की पुष्टि दिल्ली में हुई है । चौकाने वाली बात ये है कि ये एक ऐसे व्यक्ति में मिला है जिसका विदेशी यात्रा का कोई इतिहास नहीं है । पहले के तीन मामले केरल (Kerala) में उन व्यक्तियों में पाए गए थे जो संयुक्त अरब अमीरात से आए थे ।
दिल्ली का मामला, पश्चिमी दिल्ली के पश्चिम विहार के एक 34 वर्षीय व्यक्ति में सामने आया है । व्यक्ति को दो दिन पहले लोक नायक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसमें दो हफ्ते तक चलने वाले लक्षण दिखाई दिए । टेस्ट में वह पॉजिटिव पाए गए । रोगी बीमार पड़ने से पहले हिमाचल प्रदेश गया था ।
क्या है मंकीपॉक्स ? (What Is Monkeypox?)
मंकीपॉक्स वायरस एक मानव चेचक के समान एक दुर्लभ वायरल संक्रमण है । 1958 में यह पहली बार शोध के लिए रखे गए बंदरों में पाया गया था । इस वायरस का पहला मामला 1970 में रिपोर्ट किया गया है । मुख्य रूप से मध्य और पश्चिम अफ्रीका के उष्णकटिबंधीय वर्षावन क्षेत्रों (tropical rainforest area) में यह रोग में होता है ।
मंकीपॉक्स का लक्षण (Symptoms Of Monkeypox)
– बार-बार तेज बुखार आना ।
– पीठ और मांसपेशियों में दर्द ।
– त्वचा पर दानें और चकते पड़ना ।
– खुजली की समस्या होना ।
– शरीर में सामान्य रूप से सुस्ती आना ।
– मंकीपाक्स वायरस की शुरुआत चेहरे से होती है ।
– संक्रमण आमतौर पर 14 से 21 दिन तक रहता है ।
– चेहरे से लेकर बाजुओं, पैरों और शरीर के अन्य हिस्सों पर रैशेस होना ।
– गला खराब होना और बार-बार खांसी आना ।
कैसे फैलता है मंकीपॉक्स संक्रमण | How Is Monkeypox Infection Spread ?
– मंकीपाक्स एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है । ऐसे में लोगों को शारीरिक संपर्क से बचाव रखना चाहिए ।
– संक्रमित व्यक्ति या किसी व्यक्ति में पंकीपॉक्स के लक्षण हैं, तो उसे तुरंत डाक्टर से संपर्क करना चाहिए ।
– संक्रमित व्यक्ति को इलाज पूरा होने तक खुद को आइसोलेट रखना चाहिए ।
– मंकीपाक्स वायरस त्वचा, आंख, नाक या मुंह के माध्यम से शरीर में प्रवेश करता है ।
– यह संक्रमित जानवर के काटने से या उसके खून, शरीर के तरल पदार्थ, या फर को छूने से भी हो सकता है ।
क्या है मंकीपॉक्स का इलाज ? (What Is The Treatment For Monkeypox?)
मंकीपॉक्स का कोई इलाज नहीं है, लेकिन चेचक का टीका मंकीपॉक्स को रोकने में 85 प्रतिशत प्रभावी साबित हुआ है । मंकीपाक्स को यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी ने इसे कम जोखिम वाला वायरस बताया है ।