
बिन्दकी-फतेहपुर : कोरोना संक्रमण से प्रभावित मरीजों की भर्ती के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बनाए जा रहे कोविड-19 हॉस्पिटल के लिए शुक्रवार को काफी सामान आया । जिस को व्यवस्थित कर जल्द ही मरीजों के लिए तैयार किया जाएगा और मरीजों की भर्ती हो सकेगी ।
कोरोनावायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है । जिसके चलते शासन प्रशासन भी लगातार तेजी से इंतजाम कर रहा है । ताकि संक्रमण से प्रभावित मरीजों को इलाज किया जा सके इसी के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बन रहे कोविड-19 हॉस्पिटल के लिए लगातार तैयारियां तेजी से हो रही हैं । शुक्रवार को इसी क्रम में कई मेडिसन ट्राली ड्रिप स्टैंड तथा कई बेड लखनऊ से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए गए ।
इस संबंध में नोडल प्रभारी डॉ० धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि तैयारियां तेजी से चल रही है लगातार सामान आ रहा है । जल्दी अस्पताल का पूरा इंतजाम हो जाएगा और कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों को भर्ती कर उनका इलाज किया जाएगा । उन्होंने बताया कि कोविड-19 हॉस्पिटल में मरीजों के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन की व्यवस्था रहेगी ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सके उन्होंने कोरोनावायरस से बचाव के लिए लोगों से 2 गज दूरी मास्क जरूरी का पालन करने को कहा तथा भीड़-भाड़ से बचने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा ।