
कानपुर । जीनियस प्रेस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश खरे प्रदेश प्रभारी डा० के०एम०त्रिपाठी उपाध्यक्ष अनुपम कुमार शुक्ला प्रदेश महामंत्री कुलदीप सक्सेना प्रदेश सचिव सुरेश चौरसिया,के के शुक्ला, रवींद्र त्रिपाठी ने एक संयुक्त बयान में कहा कि देश अपनी आजादी के 75 वर्ष पूर्ण करने जा रहा है । यह अत्यन्त गौरव और उल्लास का समय है ।
पदाधिकारियों ने कहा कि हम अपने उन स्वतंत्रता सेनानियों के ऋणी हैं जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देश को आजाद कराने के लिए हंसते हुए दी ।
पदाधिकारियों ने कहा कि उनके प्रति सम्मान और सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि इस बार 15 अगस्त के दिन आजादी के गर्व का महापर्व सभी प्रिन्ट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सम्पादक,रिपोर्टर,कैमरामैन, एवं इस पेशे से जुड़े प्रत्येक साथी अपने अपने आवास पर तिरंगा फहरा कर इस उत्सव को पूरे उत्साह एवं उल्लास के साथ मनायें ।
पदाधिकारियों ने अपील की है कि प्रत्येक नागरिक अपने आवास पर तिरंगा फहरा कर विश्व को एहसास करा दें कि हम हिन्दुस्तानी अपने देश की आन बान और शान के लिए एकजुट हैं और हमेशा रहेंगे ।