
फतेहपुर । मनौती पूरी होने पर एक आस्थावान युवक ने स्थानीय मंदिर में स्थापित सिद्ध शिव लिंग को चांदी से मढवा कर विशाल भंडारा कराया । इस अवसर पर बाबा का विधि-विधान से रुद्राभिषेक भी किया गया ।
देवमई विकासखंड के ग्राम मुसाफा के सिद्ध दरबार बाबा बूढ़ेनाथ स्वामी शिवलिंग पर मनौती पूरी होने पर अनुराग शुक्ला एडवोकेट ने बडी श्रृद्धा के साथ बाबा के लिंग को साढे पांच किलो चांदी से मढ़वा कर अपना वादा पूरा किया और बाबा का रुद्राभिषेक किया । अनुराग शुक्ला एडवोकेट ने का कहना है कि बाबा भोलेनाथ जिस पर कृपा कर दे उसकी किस्मत चमक जाती है । श्रृद्धावान अनुराग शुक्ला के अनुसार बूढ़ेश्वर बाबा ने उसकी मनोकामना पूरी कर दिया है । इस अवसर पर नामी-गिरामी एडवोकेट अनुराग शुक्ला हसन गंज लखनऊ निवासी है । जिन्होंने बाबा के दरबार मे किसी काम के पूर्ण होने की बाबा के दरबार में अपनी अर्जी लगाई थी । बाबा बूढ़ेनाथ ने उनकी अर्जी सुनी और मनोकामना पूर्ण कर दिया । मनोकामना पूर्ण होने के बाद प्रसन्नता पूर्वक अनुराग शुक्ला एडवोकेट ने बाबा के दरबार में इस मौके पर भंडारा कराया और बाबा का आशीर्वाद लिया ।
भंडारे में बडी संख्या में भक्तो ने बाबा का प्रसाद ग्रहण किया ।
इस मौके पर में संजय गुप्ता,कमलेश अवस्थी,बड़कऊ अवस्थी ,आशीष अवस्थी अमित तिवारी आदि लोग मौजूद रहे ।