
फतेहपुर । अमौली विकास खंड के चांदपुर कस्बे में आयोजित एक दिवसीय कृष्ण लीला मंचन में नागनाथ लीला का मंचन किया गया ।
व्यवस्थापक राकेश द्विवेदी ने बताया कि श्री कृष्ण लीला का आयोजन 65 वर्ष से मंचन किया जा रहा है ।
अशोक द्विवेदी ने लीला की जानकारी देते हुए बताया कि श्रीकृष्ण अपने मित्रों के साथ यमुना नदी के किनारे गेंद खेल रहे होते हैं । उसी दौरान गेंद नदी में गिर जाती है । श्री कृष्ण नदी में गेंद लेने उतर जाते हैं । इसके उपरांत श्री कृष्ण अपनी नृत्य नीला का मंचन करते हैं । श्री कृष्ण कालिया नाग के ऊपर नृत्य करते हैं । लीला में आगे श्री कृष्ण द्वारा इंद्र के अहंकार का दमन भी किया गया एवं गोकुल वासियों द्वारा गोवर्धन पर्वत की पूजा की जाती है । कंस को श्रीकृष्ण के बारे में जानकारी लग जाती है और श्रीकृष्ण को लेने के लिए अक्रूर को गोकुल भेजते हैं । अक्रूर श्री कृष्ण को लेकर मथुरा में पहुंचते हैं और वहां पर कुब्जा को श्राप से मुक्त करते है । मंचन अंत में श्री कृष्ण द्वारा कंस वध की लीला का मंचन किया गया ।
श्रीकृष्ण लीला में नव युवक समिति के सोनू गुप्ता,मोहित पांडे ,अमित पांडे,पवनपांडे,अरविंद,राजन,हरिभान,कल्लू,समरजीत सभी पदाधिकारियों द्वारा झाकियों के नगर भ्रमण के पश्चात लीला का कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया ।