
फतेहपुर । आज उच्च प्राथमिक विद्यालय मथुरापुर में अगस्त माह में सर्वाधिक उपस्थिति वाले छात्र/छात्राओं को विद्यालय स्टाफ द्वारा पुरस्कृत करते हुए उत्साहवर्धन किया गया ।
प्रधानाध्यापक श्री योगेंद्र सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि परिषद के विद्यालयों में विभिन्न घरेलू कारणों से छात्र/छात्राओं की उपस्थिति व ठहराव की समस्या रहती है । जिसके निदान हेतु विद्यालय द्वारा लगातार अलग अलग प्रयास किए जाते रहे हैं ।
उसी क्रम में माह जुलाई 2022 से विद्यालय में सर्वाधिक उपस्थिति वाले छात्र/छात्राओं को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित करने की पहल विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री योगेंद्र सिंह चौहान व श्री शैलेष कुमार वर्मा,सहायक अध्यापक द्वारा की गई । जिसका सुखद परिणाम स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के रूप में बच्चों में देखने को मिला । जुलाई माह में जहां 10 बच्चों की शतप्रतिशत उपस्थिति रही । वहीं अगस्त माह में शत प्रतिशत बच्चों की संख्या बढ़कर 22 हो गयी ।
विद्यालय के दोनों अध्यापकों का मानना है कि यदि बच्चे प्रतिदिन विद्यालय आएंगे तो शिक्षा के साथ कुछ न कुछ सकारात्मक नया सीख कर ही जाएंगे ।
विद्यालय में उपस्थिति बढ़ाने हेतु ये नवाचार कारगर सिद्ध हुआ है ।
“रोज विद्यालय आओगे, स्टार ऑफ़ मंथ कहलाओगे”।