
कानपुर । नरवल में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है । 890 ग्राम अवैध गांजा नरवल पुलिस ने बरामद किया है । मिश्री खेड़ा की बगिया के पास से पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर बरामदगी की है ।
आरोपी के पास से 890 ग्राम गांजा बरामद किया गया । चंद्रकांत मिश्रा इंस्पेक्टर ने बताया कि अभियुक्त धर्मेन्द्र पुत्र शिवभजन निवासी मिश्रीखेड़ा,थाना नरवल कानपुर नगर को 890 ग्राम अवैध गाँजा के साथ गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही की गई ।