
फतेहपुर । बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमो के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स (मध्यान्ह भोजन योजना) एवं जनपद स्तरीय टास्क फोर्स (निपुण भारत मिशन) के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय संयुक्त बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
जिलाधिकारी ने कहा कि निपुण भारत मिशन के तहत प्रशिक्षण के लिए शेष ब्लॉक ऐराया,नगर क्षेत्र के शिक्षकों का जल्द से जल्द प्रशिक्षण कराकर कक्षा-01 से 03 तक के बच्चों को आधार संदर्शिका के अनुसार शिक्षा देकर परीक्षा के लिए तैयार किया जाए और परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहे के लिए कार्ययोजना बनाकर शिक्षा दिलायी जाए ।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2022-23 लक्ष्य के अनुसार नामांकन, ड्राप आउट बच्चों का नामांकन,आधार वेरिफिकेशन के कार्य की शतत निगरानी की जाए साथ ही प्रतिदिन की प्रगति की सूचना से अवगत कराया जाए ।
एसआरजी,एआरपी,डायट मेन्टर,शासन की मंशानुसार विद्यालयों की शिक्षा की गुणवत्ता को निरीक्षण कर देखे । कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में जो उच्चीकरण का कार्य चल रहा है । गुणवत्तापूर्ण कराया जाए और खंड शिक्षा अधिकारी समय-समय पर निरीक्षण कर सूचना से अवगत कराएं ।
जनपद के जिन विद्यालयों में स्मार्ट क्लास चल रही है । खंड शिक्षा अधिकारी स्वयं संचालन की जानकारी रखते हुए जैसे दीक्षा एप से डाउनलोड किए गए पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी करें और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने के भरसक प्रयास किया जाये ।
उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों में वाल पेंटिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है कि रिपोर्ट फोटोग्राफ सहित उपलब्ध कराए । मध्यान्ह भोजन हेतु खाद्यान का उठान के पूर्व सभी खंड शिक्षा अधिकारी पूर्व में खाद्यान का सही उपयोग किया गया है का प्रमाण पत्र दे ।
इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी श्री सत्य प्रकाश,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कुशवाहा,डायट प्राचार्य,पीडी डीआरडीए एमपी चौबे,जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह,जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र राज सिंह,जिला पूर्ति अधिकारी अभय सिंह,जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब सिंह यादव,जिला समाज कल्याण अधिकारी अवनीश यादव,जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आर0एस0 गौतम सहित खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे ।