
फतेहपुर । मंत्री,सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम,खादी एवं ग्रामोद्योग,रेशम,हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग विभाग उत्तर प्रदेश सरकार,श्री राकेश सचान ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाऊस में उपायुक्त उद्योग,खादी ग्रामोद्योग, रेशम विभाग के अधिकारियों के साथ विभाग की संचालित योजनाओं की समीक्षा की ।
उन्होंने कहा कि केन्द्र/प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओ से पात्र लाभार्थियों को शत प्रतिशत लाभ दिलाया जाये ।
समीक्षा के दौरान उपायुक्त उद्योग विभाग से सम्बन्धित योजनाओ यथा-प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना,मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना,ओडीओपी के तहत अधिक से अधिक लोगो को ऋण दिलाकर उद्योग स्थापित कराकर आत्मनिर्भर बनाये । इसके लिए विकास खंडवार विधायकगण,क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य,ग्राम प्रधानों व जनप्रतिनिधियो के साथ बैठक कर योजना का प्रचार प्रसार कराये ताकि योजनाओ की जानकारी जन जन तक हो सके ।
जिससे कि इच्छुक लाभार्थी सरकार द्वारा चलायी जा रही रोजगारपरक योजनाओ से लाभान्वित होकर अपने साथ ही अपने जनपद व प्रदेश का विकास करने में सहायक हो । विकास खंडवार योजनाओ से सम्बन्धित मेले का भी आयोजन कर योजनाओ की विस्तृत जानकारी देकर लोगो जागरूक कर ऋण मुहैय्या कराये ।
योजनाओ से स्थापित उद्योगों का शुभारंभ जनप्रतिनिधियो से कराये । विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना प्रशिक्षण एवं टूल किट योजना के तहत परंपरागत कारीगर (लोहार,मोची,नाई,कुम्हार, बढई आदि) का प्रशिक्षण कराकर टूल किट प्रदान किया जाए । जिससे कि परंपरागत कारीगरों को बढ़ावा मिलेगा और जनपद की बेरोजगारी भी दूर करने में काफी मदद मिलेगी । उद्योग विभाग की खाली पड़ी जमीनों में यदि अतिक्रमण है तो नियमानुसार कार्यवाही करके तत्काल हटवाया जाए । उद्योग विभाग की जमीनों में यदि विकास की जरूरत है जैसे सड़क,विद्युत आदि का स्टीमेट बनाकर भेजने के निर्देश उपायुक्त उद्योग को दिए । ताकि जनपद में अधिक से अधिक उद्योगों को स्थापित कर नागरिको को रोजगार दिया जा सके ।
जनपद में रेशम उत्पादन को सरकार की मंशानुसार बढ़ाने के निर्देश सहायक निदेशक रेशम को दिए । जनपद फतेहपुर के रेशम उत्पाद बढ़ाने की संभावनाओं की जानकारी की जाये । रेशम उद्योग के लिए गंगा व यमुना नदी के किनारे के क्षेत्रों के किसानों को रेशम उत्पादन के बढ़ावा हेतु भरसक प्रयास किये जाए ।
खादी ग्रामोद्योग विभाग में जनपद के उत्पाद को बढ़ावा देने पर जोर देने के निर्देश सम्बन्धित को दिए जनपद के तीनों तहसीलों में समितियों द्वारा संचालित खादी ग्रामोद्योग की स्थिति,संभावना,समितियों को पूरी क्षमता से क्रियान्वित करने के लिए समितियो का निरीक्षण कर रिपोर्ट से अवगत कराएं ।जिससे कि जल्द से जल्द योजना बनाकर खादी ग्रामोद्योग के उत्पादों को बढ़ावा दिया जा सके । खादी ग्रामोद्योग द्वारा संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करके ज्यादा से ज्यादा नागरिको को लाभान्वित किया जा सके ।
इस अवसर पर विधायक जहानाबाद श्री राजेन्द्र सिंह पटेल, उपायुक्त उद्योग श्री अंजनीश प्रताप सिंह,जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी,सहायक निदेशक रेशम सहित सम्बन्धित उपस्थित रहे ।