
फतेहपुर । मंत्री,सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम,खादी एवं ग्रामोद्योग,रेशम,हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग विभाग उत्तर प्रदेश सरकार,श्री राकेश सचान ने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत ग्रामसभा कोराई में श्री दुधेश्वर मंदिर प्रांगण में दगंल कार्यक्रम में प्रतिभाग कर देश/प्रदेश से आये हुए विभिन्न पहलवानों को कुश्ती के लिए प्रोत्साहित किया और दंगल में पहलवानों के दांव पेंच देखे ।
दंगल के कार्यक्रम में उन्होंने जनपद के श्रीराम पहलवान बनाम श्री जालिम सिंह गाजीपुर पहलवान को हाथ मिलवाकर दंगल का शुभारंभ किया । दंगल में भारी संख्या में नागरिकगण मौजूद थे जो कुश्ती का आनंद ले रहे थे । सुरक्षा व्यवस्था चौक चौबंद थी ।
मंत्री श्री राकेश सचान ने विजेता व उपविजेता को प्रोत्साहन राशि देकर उत्साहवर्धन किया ।
इस अवसर पर अमरजीत सिंह जनसेवक,दंगल के आयोजक श्री दीपेन्द्र सिंह पटेल (दगन) व संयोजक श्री ध्यान सिंह पटेल सहित ग्राम प्रधान व वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे ।