
फतेहपुर । जिला पोषण समिति एवं कनवर्जेस विभागो की समीक्षा की बैठक गांधी सभागार कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार के मंशा के अनुरूप बच्चो और गर्भवती महिलाओं,धात्री महिलाओ,किशोरियों के पोषण स्तर में सुधार लाने के साथ ही परस्पर निगरानी की जाय । महिलायें बहनों को उनके बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सजगता के लिए जागरूक करे । कुपोषित/मैम,सैम बच्चों का चिन्हकन करके नियमित सुविधा उपलब्ध कराकर स्वास्थ्य में सुधार लाने के साथ ही ई कवच पोर्टल में फीड भी कराया जाय ।
ताकि उन बच्चों की परस्पर निगरानी किया जा सके । जो पोषण वाटिका लगायी गयी उनकी निगरानी रखे और समय से पानी दिया जाय । जिससे पोषण में सुधार के लिए सब्जियां उपलब्ध हो सके ।
गर्भवती महिलाओं,धात्री महिलाओं,किशोरियों को नियानुसार आयरन की गोलियों का वितरण किया जाए । आगनवाड़ी कार्यकत्री अपने क्षेत्र में ड्राप आउट किशोरियों को जागरूक करते हुए स्कूल में नामांकन कराये । पोषण से सम्बंधित सभी बिन्दुओ में बिंदुवार समीक्षा की गयी और पिछले बैठक कार्यवाही की पुष्टि की ।
आगनबाड़ी,आशाबहुये,महिलाओं को सही पोषण के लिए जागरूक करें ताकि उनका व उनके बच्चों का स्वास्थ्य सही रहे । आशा,आँगनवाडी कार्यकत्री आपस मे समन्वय बनाकर महिलाओं को जागरूक करके लाभन्वित करे और बेहतर स्वास्थ्य दे ।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सत्य प्रकाश,जिला पंचायत अधिकारी,जिला कार्यक्रम अधिकारी,बेसिक शिक्षा अधिकारी,सी0डी0पी0ओ0 गण सहित अन्य सम्बंधितगण उपस्थित रहे ।