
– डीएम के निर्देशन में एसडीएम व अन्य अधिकारियों के साथ संस्था ने लगभग एक सैकड़ा लोगों को पहुंचाई राहत सामग्री ।
फतेहपुर । आज मानव मंगल संस्थान द्वारा डीएम के निर्देशन में एसडीएम अजेंद्र सिंह व समाज कल्याण अधिकारी अवनीश कुमार यादव के आदेशानुसार बाढ़ प्रभावित क्षेत्र फतेहपुर के ललौली मे पलटू का पुरवा पहुंच कर संस्था के सदस्यों द्वारा बाढ़ राहत खाद्य सामग्री वितरण की गई ।
जिसमें दाल,चावल,दलिया,तेल,लईया नमकीन बिस्किट,कपड़े का वितरण किया गया ।
कार्यक्रम में मानव मंगल संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती संगीता द्वेवेदी ने बताया कि हमारी संस्था गरीब व जरूरतमंद लोगों हेतु कार्य करती रहती है ।
संस्था के उपाध्यक्ष राज कश्यप,महासचिव,विनय तिवारी,किरन ,आशीष,सूरजपाल मौर्य,हर्ष व शिवबली कश्यप सभी लोग का उचित सहयोग रहा व समाज कल्याण) अधिकारी अवनीश कुमार ने संस्था की विशेषता बताते हुए कहा कि यह संस्था हर संभव लोगों की मदद हेतु तत्पर रहती है और संस्था को उचित सहयोग देने को का आश्वासन दिया एसडीएम द्वारा भी संस्था की प्रशंसा की गई ।
पलटू पुरवा में आज सैकड़ों की संख्या में लोगों को खाद्य सामग्री व जरूरतमंद का सामान सभासद विनय तिवारी व राज कश्यप आदि लोगों के साथ वितरण किया गया ।