
फतेहपुर । विकास खंड देवमई के बीआरसी सभागार में चल रहे शिक्षक प्रशिक्षण के दूसरे चरण के दूसरे दिन का प्रशिक्षण संम्पन हुआ ।
शासन के आदेशों के क्रम में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत शिक्षा मंत्रालय भारत द्वारा प्राथमिक कक्षाओं के सार्वभौमिक मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान प्राप्त करने और कक्षा 3 तक के सभी बच्चों में पढ़ने लिखने व संख्या ज्ञान में ग्रेड स्तर की अपेक्षित योग्यता हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । जिसको निपुण भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु बच्चों में बुनियादी भाषा एवं गणित में कौशल विकास हेतु प्राथमिक विद्यालय के समस्त शिक्षकों का प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है । दूसरे बैच में दो अलग-अलग रूमों में 100 शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू है ।
शिक्षकों के ग्रुप बनाकर उनको विषय आवंटित किए गए जिनपर बारी-बारी से सभी ग्रुप ने प्रस्तुतिकरण किया । शिक्षकों के लिए की गई भोजन की भी गुणवत्ता उत्तम थी । प्रशिक्षण के दौरान भोजन व्यवस्था बिष्णु अवस्थी के द्वारा संचालित हुई ।
प्रशिक्षण में एआरपी आलोक द्विवेदी,विजय द्विवेदी ,ललित उमराव,सुनील गौतम,ललित कुमार ने बारी बारी से प्रशिक्षित किया ।
इंसेट–
मथुरापुर विद्यालय में “स्टार आफ दि मंथ” से बच्चों को किया गया पुरुस्कृत
प्राथमिक विद्यालय मथुरापुर देवमई में आज बच्चों की उपस्थिति व ठहराव के लिए विदयालय स्टाफ ने स्टार ऑफ दि मंथ के बच्चों को पुरस्कार वितरण किया ।
अभिनव प्रयोग के माध्यम से बच्चों में ठहराव व शत प्रतिशत उपस्थिति वाले बच्चों में अच्छी खासी वृद्धि होने की उम्मीद है।पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खिले उठे ।
इंचार्ज प्रधानाध्यापक वेद सिंह,सहायक अध्यापक शरद,शिक्षा मित्र कुसुमा,ग्राम प्रधान मनोहर लाल,सुघर,शुभी,सुलखान आदि ग्रामीण जन भी उपस्थित रहे ।