
– हरदासपुर व शकूराबाद बना डैंजर जोन,अक्सर होती हैं दुर्घटनाएं ।
फतेहपुर । सरकार द्वारा सभी प्रमुख मार्गों को गड्ढा मुक्त करने का किया गया ऐलान पूरी तरह टाय टाय फिश हो गया है और गड्ढा मुक्त की जगह सभी प्रमुख मार्ग गड्ढा युक्त हो गए हैं । जिन्हें देखने से ऐसा लगता है कि यहां सड़क नहीं बल्कि गड्ढे ही गड्ढे हैं ।
ऐसा ही फतेहपुर जनपद से आगरा को जोड़ने वाला स्टेट हाईवे का कमोवेश यही हाल हो गया है । चौड़ागरा बिंदकी रोड से लेकर घाटमपुर तक यह मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गया है। जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं ।
बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम हरदासपुर व शकूराबाद के पास लगभग हर एक पखवारे में कोई न कोई दुर्घटना होती ही रहती है । जिससे सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों का दिन प्रतिदिन इज़ाफ़ा होना स्वाभाविक हो गया है । इस मार्ग में बिंदकी रोड रेलवे स्टेशन क्रॉसिंग पर बनाया गया गया पुल भी इस जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पहुंच गया है । जहां से वाहनों का गुजरना हमेशा खतरे से खाली नहीं रहता है । इस ओवर ब्रिज में जहां गड्ढे हो गए हैं । वहीं पर सरियों का जाल भी बाहर निकल आया है जिससे गुजरने वाले वाहनों के अक्सर टायर फट जाते हैं और वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है ।
ग्राम हरदासपुर में पिछले 2 माह के भीतर 3 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं । इस रोड का हाल यहां की सांसद केंद्रीय मंत्री शास्त्री निरंजन ज्योति व क्षेत्रीय भाजपा विधायकों को यहां के लोगों ने कई बार बताया और इस सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग किया । किंतु इसका कोई भी असर नहीं हुआ । सबसे मजेदार बात यह है कि इसी मार्ग से लगभग हर दिन कोई ना कोई वीआईपी गुजरता है और हिचकोले खाते हुए गुजरने के बाद सब कुछ भूल जाता है । किसी विदेशी पर्यटक ने यहां की सड़कों के बारे में जो टिप्पणी की वह देश वासियों के बेहद शर्मनाक है ।
पर्यटकों का कहना है कि इंडिया की सड़कें जंपिंग जंपिंग है । गड्डा मुक्त का ऐलान करने वाली भाजपा सरकार के लिए इससे बेहद शर्मसार करनेवाली बात है ।
मालूम हो कि प्रयागराज से दिल्ली आगरा जाने वाले हजारों छोटे बड़े वाहन गुजरते हैं । यह स्टेट हाइवे मुगल रोड के नाम से जाना जाता है । पिछले कई सालों से बड़ी संख्या में गुजरने वाले वाहनों को देखते हुए स्टेट हाइवे निर्माण करने वाली अथारिटी सिक्स लेन बनाने के लिए कवायद कर रहा है । निर्माण के लिए सर्वे भी करके चिन्हांकन किया गया । रोड के किनारे पड़ने वाली कृषि भूमि के अधिग्रहण का काम भी जारी है । रोड की जद में आने वाले पेड़ों की कटान का काम भी वन विभाग के माध्यम से एक वर्ष पूर्व में किया जा चुका है ।
निर्माण कब शुरू होगा ।
कब इस मुगल रोड को गड्ढा मुक्त किया जाएगा ।
इसका लोग इंतजार कर रहे हैं ।