
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की का कहना है कि रूस यूरोप के हर नागरिक की सामान्य ज़िंदगी को तबाह करना चाहता है ।
शनिवार को ज़ेलेंस्की ने अपने नियमित संबोधन में कहा,
“रूस जिन जगहों पर मिसाइलों से हमला नहीं कर सकता, वहां वो ग़रीबी और राजनीतिक अराजकता का सहारा ले रहा है ।”
वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की की ये प्रतिक्रिया रूस की उस घोषणा के कुछ घंटों बाद आई है, जिसमें रूस ने कहा है कि यूरोप के लिए उसकी मुख्य गैस पाइपलाइन योजना के अनुसार फिर से नहीं खुलेगी ।
यूरोप का कहना है कि रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच रूस यूरोप को ब्लैकमेल करने के लिए गैस का इस्तेमाल कर रहा है । हालांकि रूस यूरोप के इन आरोपों का खंडन करता है ।
24 फरवरी को यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद से ऊर्जा की कीमतें बढ़ गई हैं । संभावना जताई जा रही है कि आगे आने वाले समय में ये कीमतें और भी बढ़ सकती हैं ।