
फतेहपुर । कल्यानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मौहार में गत माह दो होटल संचालकों के बीच हुए खूनी संघर्ष में गम्भीर रूप से घायल एक की मौत हो जाने की घटना को लेकर लापरवाही बरतने वाले थाना कल्यानपुर की चौडगरा चौकी प्रभारी धर्मेंद्र पांडेय को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कल्याणपुर क्षेत्र के मौहार निवासी होटल संचालक बोधी सिंह व उत्तम सिंह के बीच गत माह खूनी संघर्ष हो गया था । जिसमें गंभीर रूप से घायल बोधी सिंह की लखनऊ अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई थी ।
घटना की सूचना पर उप पुलिस अधीक्षक परशुराम त्रिपाठी ने पहुंचकर हालातों को काबू किया था और अपनी मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव का अंतिम संस्कार कराया था । इस घटना को गम्भीरता से लेते हुए जांचोपरांत पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने लापरवाही बरतने वाले चौकी प्रभारी चौडगरा धर्मेन्द्र पांडेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ।