
– रेहान सिद्दीकी और अनन्या सिंह ने जीती अंडर-17 आयु वर्ग की विजेता ट्राफी ।
लखनऊ । झांसी के रेहान सिद्दीकी और झांसी की ही अनन्या सिंह ने पीएनबी मेटलाइफ जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के छठें संस्करण के लखनऊ चरण के अंतिम दिन अंडर-17 आयु वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए बालक व बालिका एकल खिताब जीत लिए ।
वहीं अंडर-15 में बालकों में झांसी के कपिल सलोनिया और बालिकाओं में लखनऊ की प्रियांशी गोला तीन गेम तक चले मुकाबले के बाद चैंपियन बने । भारत की अग्रणी जीवन बीमा कंपनी पीएनबी मेटलाइफ द्वारा आयोजित इस चैंपियनशिप के केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में संपन्न लखनऊ चरण के मुकाबलों में बालक अंडर-17 के फाइनल में झांसी के रेहान सिद्दीकी ने आशू बालियान को सीधे गेम में 15-12, 15-10 से हराकर खिताब जीता ।
बालिका अंडर-17 में झांसी की अनन्या सिंह ने अनुष्का वर्मा को 15-12,15-14 से हराकर खिताबी जीत दर्ज की । अनन्या सिंह ने एक-एक अंक के लिए हुए संघर्ष में उम्दा स्मैश के सहारे जीत अपनी झोली में डाली ।
बालक अंडर-15 के फाइनल में झांसी के कपिल सलोनिया ने अभिषेक कुशवाहा को 15-12, 12-15, 15-9 से हराया ।
पहले गेम में 15-12 से जीत के बाद कपिल दूसरा मुकाबला 12-15 से गंवा बैठे ।
तीसरा व निर्णायक गेम कपिल ने शानदार कोर्ट कवरेज के सहारे 15-9 से अपने नाम करते हुए जीत दर्ज की ।
बालिका अंडर-15 का फाइनल भी तीन गेम तक चला जिसके फाइनल में लखनऊ की प्रियांशी गोला ने याना गुप्ता को 8-15, 15-6,15-10 से हराया । प्रतिद्वंद्वी की तेज सर्विस के चलते प्रियांशी पहला गेम 8-15 से हार गई । प्रियांशी ने रणनीति बदली और दूसरे व तीसरे गेम में लगातार जीत से खिताब भी जीत लिया ।
बालक अंडर-13 के फाइनल में प्रयागराज के प्रखर तिवारी ने मोहम्मद माज को 15-4,15-9 से हराकर खिताब जीता । बालिका अंडर-13 के फाइनल में वाराणसी की याना गुप्ता ने अग्रिमा सिंह को 15-12,15-8 से हराया ।
बालक अंडर-11 के फाइनल में अलीगढ़ के अतीक ने राघव कौशिक को 15-9,15-13 से हराया । बालिका अंडर-11 के फाइनल में लखनऊ की अर्णवी पाठक ने अनुषा प्रजापति को 15-5,15-8 से हराया । बालक अंडर-9 के फाइनल में लखनऊ के समर्थ पंडित ने शिव पंवार को 15-13, 15-9 से हराया ।
बालिका अंडर-9 के फाइनल में आगरा की आभ्या दीक्षित विजेता व अरुणिमा शुक्ला उपविजेता बनी । इसी के साथ छठें सीजन के लखनऊ चरण का समापन आज केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में हुआ जिसके विजेताओं को समापन समारोह में श्री अनूप शर्मा (पीएनबी बैंक),संजय गुप्ता (पीएनबी बैंक),श्री अरुण कक्कड़ (उपाध्यक्ष,उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ) और श्री समीर मिश्रा सीएमओ (पीएनबी मेटलाइफ) ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया ।
इस चैंपियनशिप के बारे में पीएनबी मेटलाइफ के चीफ डिस्ट्रीब्यूशन ऑफिसर समीर बंसल ने कहा कि हमने पिछले तीन दिनों के दौरान जोश,जुनून,दृढ़ संकल्प और प्रतिबद्धता का मिला-जुला और एक असाधारण प्रदर्शन देखा है । मैं विजेताओं को बधाई देना चाहता हूं और फाइनल के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं ।
पीएनबी मेटलाइफ में हमारा उद्देश्य बच्चों को सकारात्मक आत्म-सम्मान के साथ सशक्त बनाने और उनके मानसिक और शारीरिक कौशल को मजबूत करने में मदद करने के लिए खेल को एक प्रभावी माध्यम के रूप में उपयोग करना है । यह प्रतियोगिता शौकिया स्तर पर प्रतिभावान युवकों को आगे बढ़ने में मदद करती है । जिससे उनके विकास और बड़े प्लेटफार्मों पर प्रदर्शन करने की क्षमता को बढ़ावा मिलता है ।”