
फतेहपुर । निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान आधारित कौशल विकास प्रशिक्षण के तीसरे दिन का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ ।
बीआरसी देवमयी में तीसरे चक्र का प्रशिक्षण गतिमान है । प्रत्येक चक्र में 100 शिक्षकों का प्रशिक्षण किया जाता है ।अभी तक दो चक्रों में कुल 200 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है ।
आज तृतीय चक्र के तृतीय दिवस रोचक गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया।खंड शिक्षा अधिकारी श्री प्रवीण शुक्ल ने दोनों रूम के प्रशिक्षणार्थियों को अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त कर बच्चों को गतिविधि आधारित शिक्षण देने को प्रेरित किया ।
प्रशिक्षण एआरपी आलोक द्विवेदी,विजय द्विवेदी,ललित उमराव ,सुनील गौतम,ललित कुमार बारी बारी से प्रदान कर रहे है ।भोजन व्यवस्ता उच्च कोटि की रही । प्रशिक्षण रोचक विधियों ,पीपीटी के माध्यम से दिया जा रहा है ।
यह प्रशिक्षण प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत समस्त शिक्षकों को प्रदान किया जाएगा ।