चीन में कोविड लॉकडाउन की वजह से कई इलाकों में लोग खाद्य पदार्थों और ज़रूरी सामानों की कमी की शिकायतें कर रहे हैं ।
कम से कम 30 क्षेत्रों में लाखों लोगों को आंशिक और पूर्ण लॉकडाउन की वजह से घरों में ही रहने को कहा गया है ।
पश्चिमी शिनज़ियांग के एक व्यक्ति ने बताया, ”15 दिन हो चुके हैं । हमारे पास आटा, चावल और अंडे नहीं हैं. हमारे पास बच्चों को देने के लिए अब दूध भी उपलब्ध नहीं है ।”
दरअसल, चीन में अक्टूबर के महीने में कम्युनिस्ट पार्टी का सम्मेलन होना है और स्थानीय स्तर पर कोरोना के प्रसार को रोकने लिए इसके मद्देनज़र कदम उठाए जा रहे हैं ।
देश में कोविड-19 को लेकर ‘ज़ीरो-कोविड पॉलिसी’ है । इसके तहत, भले ही कुछ मामले क्यों न सामने आएं लेकिन नियम सख़्त होते हैं ।
इस नीति को लेकर लोगों ने शिकायत भी की, जो कि सामान्य तौर पर चीन में देखने को नहीं मिलतीं. सोमवार को चीन में कोविड-19 के 949 नए मामले सामने आए ।
शिनज़ियाग में एक सप्ताह के लंबे लॉकडाउन की वजह से इली कज़ाख इलाक़े में लोग सोशल मीडिया पर मदद की अपील करने लगे । यह इलाका कज़ाख़्स्तान के निकट है ।