
फतेहपुर । जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी फतेहपुर श्री अमिताभ कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में विवेकानन्द यूथ एवार्ड के अन्तर्गत व्यक्तिगत श्रेणी हेतु युवाओं का प्रस्ताव शासनादेशों में निहित व्यवस्था के अनुसार 08 अक्टूबर 2022 तक जनपद कार्यालय में आमंत्रित किये जायेंगे । जिसका प्रारूप कार्यालय जिला युवा कल्याण एवं प्रा० वि० द० अधिकारी फतेहपुर के कक्षसंख्या -12 से प्राप्त कर सकते है । इस एवार्ड के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी युवा कल्याण विभाग फतेहपुर से प्राप्त की जा सकती है ।